College In Brief

संक्षेप में कॉलेज

 

महाविद्यालय का नाम –

बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना (महापल्ली)

( बटमूल आश्रम शिक्षण समिति साल्हेओना जिला रायगढ़  द्वारा संचालित )

महाविद्यालय की स्थापना Jully 1999
कार्यालीन समयावधि प्रातः 10 .30 बजे से शाम 05 .30 बजे तक
महाविद्यालय भवन निर्माता जन सहयोग , इंड सिनर्जी लिमिटेड एवं जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड
महाविद्यालय का स्तर स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा
महाविद्यालय का संचालन बटमूल आश्रम शिक्षण समिति साल्हेओना जिला रायगढ़
शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री एन. आर. प्रधान
डॉ.  पदम लोचन पटेल
महाविद्यालय किस क्षेत्र में स्थित है रायगढ़ के पूर्वांचल  (ग्रामीण वनांचल , पिछड़ा क्षेत्र ,ओडिसा सीमावर्ती क्षेत्र )
महाविद्यालय किस ग्राम में स्थित है महापल्ली
निकट का रेलवे स्टेशन – कोतरलिया दूरी 0 3  किलोमीटर
निकट शहर एवं महाविद्यालय रायगढ़ , किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़
रायगढ़ से महाविद्यालय कि दूरी 12   किलोमीटर
कमरों कि कुल संख्या 30
बालक छात्रावास 30   सीट
खेल मैदान एवं खेलकूद गतिविधियां क्रिकेट ,बॉलीवाल ,कब्बड्डी ,खो -खो ,बैडमिंटन , केरम।
महाविद्यालय में पुस्तकों  की संख्या 3550  प्रति
सत्र 2020 – 21  में दर्ज संख्या नियमित  – 585  एवं स्वाध्यायी – 822
रोजगारमूलक पाठ्यक्रम   बी सी ए  , पी जी डी सी ए
एम ए राजनीति विज्ञान , भूगोल, हिँदी
वाई – फाई  से युक्त कैंपस
महाविद्यालय इ लाइब्रेरी से कनेक्टेडस्वास्थ्य जागरूकता,
महाविद्यालय परिसर में कैंटीन की व्यवस्था उपलब्ध है
महाविद्यालय में सभागार , सांस्कृतिक मंच  ,वाचनालय एवं पार्किंग की सुविधा    उपलब्ध है
छात्रवृत्ति प्राप्ति एवं परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 75  % उपस्थिति आवश्यक
विविध क्रियाकलाप ओड़िया शिक्षा , बागवानी कार्य , ड्राईंग , योग, ध्यान,  साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल खुद ,
महाविद्यालय में नवाचार नवाचार के रूप में कोनअस इकाई संचालित है