राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)
राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme – NSS) राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजोपयोगी कार्यों में रत रहने से समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है।
स्थापना – 2002,
कार्यक्रम अधिकारी – डॉ. के. के. गुप्ता
स्वयं सेवकों की संख्या – 100
प्रतिवर्ष – 7 दिवसीय शिविर का आयोजन
गोद ग्राम – सत्र 2022-23 में गोद ग्राम भोजपल्ली को चुना गया है।
प्रत्येक रविवार – एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, वृक्षारोपण, जन जागरूकता रैली, स्वच्छता कार्य
नियमित गतिविधि – प्रतिमाह 2-3 नियमित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
बटमूल आश्रम महाविद्यालय, महापल्ली (साल्हेओना)
जिला – रायगढ़ (छत्तीसगढ़)