Principal Corner

 

प्रधानाचार्य संदेश

यू जी सी (विश्व – विद्यालय अनुदान आयोग) ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं परिपूर्णता लाने के उदेश्य से एक विशिष्ट दक्ष कार्य योजना बनाई है। जिसका सूक्ष्म पहल बिलासपुर विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने की है। बिलासपुर विश्वविद्यालय ने अपने सभी अधीनस्थ महाविद्यालयों को गुणवत्ता कि कसौटी पर कसने के लिए “NAAC” करने कि अनिवार्यता पर जोर दिया है। यह योजना भारत के उच्च शिक्षा के जगत में स्वर्णिम युग लेकर आएगा। और यह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रन्तिकारी बदलाव है।

हमारा महाविद्यालय भी “NAAC” के लिए पुरे उत्साहके साथ जुटा हुआ है और हम “NAAC” के सभी मापदंडों पर परिक्षण के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं। इससे निश्चित ही हमारे  महा विद्यालय कि गुणवत्ता बढ़ेगी।

हम  सदैव आगे बढ़ने कि ओर  अग्रसर हैं  ………………….

प्राचार्य
डॉ.  पदम लोचन पटेल